Loading...
अभी-अभी:

GST पर तैयारी पूरी, आज रात 12 बजे होगा लागू

image

Jun 30, 2017

नई दिल्ली। आज रात 12 बजे से पूरे भारत देश में पूर्ण रूप से जीएसटी लागू कर दिया जाएगा। जीएसटी लागू करने के लिए 30 जून, 2017 की रात ठीक 12:00 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति एक घंटा बजाएंगे और हम सब जीएसटी के नए दौर में प्रवेश कर जाएंगे। सरकार इसे आजादी के जश्न की तरह मनाने जा रही है। यह सबसे बड़ा कर सुधार ही नहीं बल्कि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे देश में व्यापार करने का तरीका ही बदल जाएगा।

आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। केंद्र सरकार भी जीएसटी को आजादी जैसा आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जीएसटी के आयोजन कार्यक्रम के अगुवा रहेंगे। वहीं, वित्त मंत्रालय के अधिकारी जीएसटी के रोलआउट को सरल बनाने के लिए गुरुवार को भी जुटे रहे। शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में 11 बजे से जीएसटी कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में होगा।

बीते सोमवार को रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटीएन के दोबारा खुलने के बाद कारोबारियों में रजिस्ट्रेशन कराने की मारामारी मची हुई है। पिछले चार में नेटवर्क के पास 1.6 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन के आवेदन आ चुके हैं, जिसमें से 53 हजार को रजिस्ट्रेशन दिया जा चुका है। जीएसटीएन के चेयरमैन नवीन कुमार के मुताबिक, कई सेक्टर के कारोबारी ऐसे थे जिनका कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं होता था। अब वे कारोबारी भी जीएसटीएन में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। इससे पहले, दो चरणों में हुए रजिस्ट्रेशन में 80.91 लाख करदाताओं में से 66 लाख करदाताओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। रजिस्ट्रेशन के लिए 24 जुलाई तक का समय है।

व्यापारी: रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन अगर आप नए कारोबारी हैं या आपने किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आज करा लें। इस साइट पर जाएं gst.gov.in
परेशानी होने पर यहां करें संपर्क cbecmitra.helpdesk@gst.gov.in

हेल्पलाइन नंबर
18001200232
उपभोक्ता: खुदरा व्यापारियों और वितरकों के अनुसार ३० जून की प्राइस टैग वाले प्रोडक्ट मिलेंगे अगस्त तक।
अधिकतर ग्रॉसरी, हाउसहोल्ड के दाम जस के तस रहेंगे कम से कम 6-8 हफ्ते बाद तक।

आधी-अधूरी तैयारी
- 20 हजार से अधिक दवा डिस्ट्रीब्यूटरों के पास उपलब्ध नहीं हैं अपडेटेड सिस्टम। पुराने तरीके से ही कर सकेंगे आपूर्ति।
- छोटे शहरों-गांवों में तो कई को नहीं मिला अब तक जीएसटी नंबर।

आज भारत बंद
जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को देशभर मेें विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। भारतीय उद्योग मंडल का दावा है कि 17 हजार संगठन काम बंद रखेंगे।