Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री रमन सिंह आज अपने 8 दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए रवाना

image

Nov 26, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमन सिंह आज अपने 8 दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए रवाना हो गये है। 8 दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ना सिर्फ निवेशकों से चर्चा करेंगे, बल्कि अलग-अलग सेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे। न्यूयार्क में जहां वोे इंजीनियरिंग बेस्ड इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग व फार्मास्यूटिकल सेक्टर के लोगों से चर्चा करेंगे, तो वहीं शिकागो में डिफेंस, ऑटोमोबाइल के अलावे सेनफांस्सिको में आईटी सेक्टर व फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने दौरे में एक दिन की और कटौती की है। मुख्यमंत्री अब 3 दिसंबर को ही वापस लौट आयेंगे। आठ दिन के दौरे में 2 दिन न्यूयार्क में गुजारने के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह 
शिकागो में आईटी और फूड प्रोसेसिंग ..डिफेंस… ऑटोमोबाइल से संबंधित निवेशकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का इरादा छत्तीसगढ़ के हितों का ख्याल रखते हुए छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने का है। इस लिहाज से मुख्यमंत्री चाहते हैं कि वैसे सेक्टर जो प्रदूषण मुक्त हो. उन्हें ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़ में बढ़ावा दिया जाये और उन्हीं सेक्टरों को लेकर वो अमेरिका में निवेशकों से चर्चा करेंगे।