Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 24 छात्र घायल

image

Nov 26, 2016

छतरपुर। जिले में निजी स्कूल की बस पलटने से 24 स्कूली छात्र घायल हो गए. घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया.
पुलिस के मुताबिक, क्राइस्ट स्कूल की बस शनिवार को चंदला व आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल के लिए जा रही थी. मुंदेरी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल के पास मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बस से बाहर निकाला। हादसे की खबर मिलने पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया. मामले की सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।