Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी हिटलरशाही फरमान जारी कर रही है- कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय

image

Jan 3, 2024

विधायक विकास उपाध्याय ने हड़ताल को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी की सोची समझी साजिश है, जब संसद चल रही थी तभी कांग्रेस के 150 से ज्यादा सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया, उसके बाद आनन फानन में ऐसे कानून को पास किया गया, जो सही नहीं है। बीजेपी हिटलरशाही फरमान जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून बनने चाहिये लेकिन उन लोगों से सलाह मशविरा करना चाहिये, जो इसके बारे में बारीकी से जानते है।

क्या है नया हिट एंड रन कानून?

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में हिट एंड रन एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर दुर्घटना करने वाला व्यक्ति दुर्घटनास्थल से भाग जाता है और घायल व्यक्ति को सड़क पर छोड़ देता है. , उसे 10 साल की सज़ा होगी. लेकिन अगर दुर्घटना करने वाला व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाता है तो सजा कम कर दी जाएगी. बता दें कि फिलहाल जो तीन संशोधित आपराधिक कानून विधेयक पारित हुए हैं, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को मंजूरी दे दी थी. तब से, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता विधेयक अब कानून बन गए हैं। ये विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 20 दिसंबर को लोकसभा में और 21 दिसंबर को राज्यसभा में पारित किये गये थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विधेयकों को राज्यसभा में पेश किये जाने के बाद इन्हें ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।