Loading...
अभी-अभी:

MP में कड़ाके की ठंड के बीच अलर्ट, इन जिलों में हल्की बारिश के साथ गहरा कोहरा

image

Jan 3, 2024

MP WEATHER UPDATE: मधयप्रदेश में मौसम न करवट बदल ली है। नए साल की शुरूआत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। बुधवार को आज सुबह से भोपाल, सीहोर में बूंदाबांदी हुई। वहीं इंदौर में भी आधी रात को हल्की बारिश हुई। इससे पहले मंगलवार को अशोकनगर, गुना और आगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी में घना कोहरा और कोल्ड-डे रहा। बुधवार यानी आज भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 18 जिले मध्यम से घने कोहरे के आगोश में रहे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवाएं चलेंगी।  ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिशक की संभावना है। नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सर्द हवाएं चल रही हैं, तो घना कोहरा भी है। मंगलवार को भी सर्द हवा चलीं, इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है।