Jun 30, 2017
मुंगेली : जीएसटी के विरोध में प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारी संगठनों के आह्वान पर मुंगेली बंद रहा। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेम आर्य ने इस बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू किया जा रहा हैं। उससे कोई परेशानी नहीं हैं, लेकिन उसमें कुछ नियम ऐसे बनाये गये हैं, जिसके चलते व्यापारियों को अनावश्यक परेशानी होगी। उन नियमों को संशोधित करने की मांग को लेकर आज हमारे द्वारा बंद का आयोजन किया गया हैं। हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि जीएसटी के लागू होने से व्यापार में देश का एक अलग मुकाम हासिल होगा। इसके लिए उन्होंने जीएसटी का स्वागत किया हैं।








