Jun 30, 2017
झाबुआ : जिले के पेटलावद एसडीएम दफ्तर में रीडर के पद पर कार्यरत कर्मचारी के सेवानिवृति का दिन यादगार बन गया। जिले में यह पहला मामला हैं। पेटलावद एसडीएम सीएस सौलंकी ने रीडर के पद पर कार्यरत बालूसिंह भूरिया को सम्मान देने के लिये उसके घर में अपनी कार और तहसीलदार को भेज कर दफ्तर बुलाया। एसडीएम ने अपने दफ्तर में अपनी कुर्सी पर बिठाया। अपनी सेवानिवृति के अंतिम दिन आज भूरिया इस सम्मान से भावविभोर हो गये। एक दिन के लिये इस कुर्सी पर बैठकर भूरिया ने आवश्यक कार्य किये और फाइलों पर दस्खत भी किये।








