Loading...
अभी-अभी:

पैडल रिक्शा अब ई-रिक्शा हो जाएगा, बदल जायेगा मैला-कुचैला लिबास

image

Aug 28, 2016

रायपुर। पैडल रिक्शा की खुबसूरत यादें अब आपके शहर से मिटने वाली है! सब कुछ तय वक्त पर चलता रहा...तो अगले महीने से राजधानी में पैडल रिक्शा नजर नहीं आयेंगे..पैडल रिक्शा की जगह अब राजधानी में ई-रिक्शा शुरू हो रहा है। पहले चरण में अगले महीने से राजधानी में 1000 ई-रिक्शा बांटे जायेंगे। 

ऐ रिक्शावाला..चलोगे क्या ! बचपन से कानों में गूंजने वाली ये आवाज अब शायद राजधानी में सुनाई ना पड़े। घंटी की ट्रिन-ट्रिन और घुंघरू की मदमस्त आवाज। गलियों में गुजरते रिक्शे के पीछे भागना। वो चुपके से चढ़ जाना !! जल्द ही रायपुर में पैडल रिक्शा की वो खुबसूरत यादें हमेशा-हमेशा के लिए मिट जायेगी। दौड़ती-भागती जिंदगी में अब सालों पुराना वो आपका रिक्शा भी बदल जायेगा। राजधानी में अब पैडल रिक्शे की जगह ई-रिक्शे की शुरुआत हो रही है। रायपुर नगर निगम और श्रम विभाग मिलकर राजधानी के ई-रिक्शे की शुरुआत करने जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले महीने से राजधानी की सड़कों पर ई-रिक्शा दिखने लगेगा। पहले चरण में एक हजार ई-रिक्शा बांटे जायेंगे. 

सुस्त से चलने वाले रिक्शे की जगह अब रफ्तार भरते ई-रिक्शा नज़र आयेंगे। मैला-कुचैला लिबास बदल जायेगा। मेहनत से हांफते रिक्शेवाले को भी अब गद्दीदार सीट नसीब हो जायेेगी। महापौर की मानें तो ई-रिक्शा का ट्रायल पूरा हो गया है। अगले महीने से इसे सड़कों पर उतारा जायेगा। ई-रिक्शा के लिए बकायद रूट चार्ट से लेकर रेट लिस्ट भी फायनल कर लिया गया है। महज 5000 रुपये की कीमत पर रिक्शा चालक को ई-रिक्शा दिया जायेगा। महापौर के मुताबिक ई-रिक्शा टोटली प्रदूषण से मुक्त है..साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत देने वाला है।