Loading...
अभी-अभी:

30 अगस्त को ऑटो एप कंपनियों के विरूद्ध ऑटो चालक संघ की हड़ताल

image

Aug 28, 2016

 इंदौर। 30 अगस्त को एक दिवसीय  ऑटो चालकों की हड़ताल जिसे लेकर आज पत्रकार वार्ता कर ऑटो चालक संघ ने बताया कि यह हड़ताल ऑटो रिक्शा एप कंपनियों के विरोध में की जा रही है।

ऑटो चालक संघ ने आरोप लगाया कि आरटीओ के संरक्षण में यह ऑटो एप कंपनियाँ चल रही है कि जो बिना अनुमति नियम विरुद्ध कर रही है। मोटर विकल ऐक्ट और परमिट की शर्तों का उलंघन का पालन नहीं कर रही है।

ऑटो यूनियन नेता का कहना है कि इन कंपनियों के कारण ऑटो चालको का रोजगार खतरे में है, यह मालिक बन गए और ऑटो मालिक ड्रायवर साथ ही अन्य मांगो को लेकर भी एक ज्ञापन दिया जायेगा ।