May 8, 2018
रायगढ़ जिले में बिना मान्यता के संचालित होने वाले स्कूलों पर शिक्षा विभाग सख्ती पर उतर आई है शिक्षा विभाग ने जिले के 27 निजी स्कूलों के नियम विरुध्द संचालित किए जाने पर मान्यता समाप्त कर दी है।
इन स्कूलों में अब बच्चों का प्रवेश इस सत्र में नही हो सकेगा संचालकों को स्कूल संचालन की अऩुमति भी रद्द कर दी गई है इतना ही नहीं 9 स्कूलों को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है 9 मई के बाद इन स्कूलों पर भी प्रशासनिक गाज गिर सकती है।
शिक्षा विभाग के द्वारा पहली बार की गई इस कार्यवाही से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है रायगढ़ जिले में बगैर मान्यता और नियम विरुद्ध स्कूलों के संचालन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों की मान्यता संबंधी दस्तावेज पूर्ण करने के लिए सभी स्कूलों को 31 मार्च तक की समय सीमा दी थी विभाग ने 79 स्कूल ऐसे पाए थे जिनकी मान्यता संबंधी दस्तावेज अधूरे थे।
विभाग की ओर से सभी 79 स्कूलों को नोटिस जारी कर मान्यता संबंधी दस्तावेजों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे इसके बावजूद भी जिले के 36 स्कूलों ने मान्यता की प्रक्रिया पूर्ण नही की थी शिक्षा विभाग की शाला अनुश्रवण समिति ने इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी 27 स्कूलों को नोटिस जारी कर सभी की मान्यता रद्द करते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूल का संचालन बंद कर तालाबंदी करने के निर्देश दिए हैं।
जिन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है उसमें प्रतिभा विद्या मंदिर, जगदंबा विद्या मंदिर, स्वामीविवेकानंद स्कूल, कैरियर प्लस प्वाइंट, केपीआर मार्डन स्कूल, नील माधव स्कूल, सरस्वती शिशुमंदिर सेमीकोट, के लेवेस्की पब्लिक स्कूल, अष्ट्मूर्ति ज्ञान मंदिर, नंदा विद्या मंदिर औरदा, भारतमाता स्कूल सहित कई अन्य स्कूल शामिल हैं। इतना ही नहीं दस्तावेज समय पर पूरा नही करने वाले दर्जन भर स्कूलों को 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
जिन स्कूलों में जुर्माना लगाया गया है उसमें राजश्री स्कूल, आदर्श नवप्रभात स्कूल, इंडियन स्कूल जतरी, दानेश्वर हाइ स्कूल, दीपकृति मार्डन स्कूल,आस्था पब्लिक स्कूल जैसे कई स्कूल शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से इनके द्वारा मान्यता संबंधी प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा रही थी जिसे देखते हुए इन पर कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के बच्चों को पास के मान्यता प्राप्त शासकीय व निजी स्कूलों में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं।








