Loading...
अभी-अभी:

मोदी, शाह को मिला 100 करोड़ रूपए का मानहानि नोटिस, जानिए पूरी खबर

image

May 8, 2018

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विधिक नोटिस भेजे हैं और उन्हें चेतावनी दी है कि वह आपराधिक और दीवानी मानहानि के मामले दायर करेंगे। सिद्धारमैया पर कथित भ्रष्टाचार को लेकर मोदी और शाह की ओर से निशाने साधे जा रहे हैं।

सिद्धारमैया ने इसके साथ ही भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ भी नोटिस भेजा है जिनके खिलाफ कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। 
इस नोटिस में उनसे बिना शर्त माफी मांगने या 100 करोड़ रूपये के मानहानि मामले का सामना करने को कहा गया है। मोदी ने सिद्धारमैया के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर लगातार हमले किये हैं और उनकी सरकार को सीधा रूपैया सरकार और 10 प्रतिशत कमीशन सरकार कहा है। 

मोदी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान यह भी आरोप लगाया कि उनकी सरकार जहां व्यापार करने में आसानी की बात करती है सिद्धारमैया सरकार हत्या में सुगमता का माहौल दे रही है।
सिद्धारमैया ने अपने नोटिस में प्रधानमंत्री एवं अन्य से मांग की है कि वे इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिये तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और ऐसा नहीं करने पर उन्हें विधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।