Loading...
अभी-अभी:

बरसात का मौसम आते ही लोगों की बढ़ी चिंताए, जिला अस्पताल कॉलोनी में गिरा छज्जा

image

Jul 4, 2019

मनोज यादव : जिला अस्पताल कॉलोनी में छज्जे का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में देवयोग से किसी को चोट तो नहीं आयी लेकिन कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस समस्या से सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छे से अवगत हैं उसके बाद भी कॉलोनी में मरम्मत को लेकर किसी का ध्यान नहीं है।

अपनी बदहाली पर रो रहे डॉक्टर और कर्मचारी
आईएसओ प्रमाणित जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी अपनी बदहाली पर रो रहे हैं। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों के कॉलोनी में छज्जे का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। इस दौरान किसी को चोंटे तो नहीं आयी लेकिन कॉलोनीवासी डरे सहमे जरूर हैं। कॉलोनी वासी की माने तो करीब 18 क्वार्टर है जिस पर जिला अस्पताल के कर्मचारी निवास करते हैं। जिसमे अधिकांश मकान में पानी का रिसाव हो रहा है, जिसके चलते लोग परेशान हैं। किचन,बेडरूम बरामदा या फिर बाथरूम का ऐसा कोई हिस्सा नहीं जहाँ पानी न टपकता हो। 24 घण्टे हुई बारिश में कालोनी का हाल बेहाल है।मूसलाधार बारिस होने पर लोगों को रतजगा तक करना पड़ता है। इसकी शिकायत जिला अस्पताल प्रबंधन को कई बार की जा चुकी है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। 

बरसात का मौसम आते ही लोगों की चिंताए बढ़ीं
लोगो की माने तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बरसात का  मौसम आते ही उन्हें चिंता सताने लगती है की वो कैसे दिन और रात काटे।जिला अस्पताल प्रबंधन से कॉलोनी वासियो ने अनुरोध किया है कि वो मकान की मरम्मत करे नहीं तो उन्हें खाली पड़े दूसरे क्वार्टर में एलॉट करे।