Oct 12, 2016
रायपुर। राजधानी से सटे उरकुरा में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से हावड़ा-मुंबई रूट का रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। देर रात से चल रहे सुधार कार्य के बावजूद रायपुर रेल लाइन की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रायपुर के चीफ स्टेशन मैनेजर बीव्हीटी राव के मुताबिक बुधवार को रेल यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। इधर ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये जाने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को तो ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, लेकिन लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दिन भर परेशान रहे। जिन ट्रेनों को आज रद्द किया गया है, उसमें दुर्ग-रायगढ़-दुर्ग स्पेशल, रायपुर-बिलासपुर लोकल, बिलासपुर-गेवरारोड़ मेमू लोकल, गेवरारोड-बिलासपुर लोकल, बिलासपुर-रायपुर लोकल, शामिल हैं।