Oct 12, 2016
उज्जैन। शहर में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों की झड़प में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिसकर्मी उपद्रव सुलझाने गया था, तभी गुस्साए लोगों ने उस पर हमला कर दिया। दरअसल, मुहर्रम के जुलूस के दौरान तोपखाना क्षेत्र में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख पुलिसकर्मी राहुल राव बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान विवाद कर रहे कुछ लोगों ने राहुल को घेरकर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी ने उसकी जान बचाई। राहुल को घायल हालत में माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य घायल युवकों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों में किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है।