Jan 27, 2019
पुरूषोत्त्म पात्रा : गरियाबंद में बेटी की शादी के लिए मनरेगा मजदूरी नही मिलने के कारण आत्मदाह की चेतावनी देने वाले प्रभूलाल को अब ऐसा करने की जरुरत नही पडेगी, जिला प्रशासन ने उसकी समस्याओं का समाधान कर दिया है, 25 जनवरी को स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल ने प्रभूलाल की बेबशी को प्रमुखता से दिखाया और उसके बाद प्रशासन हरकत में आय़ा, मजदूरी भुगतान के लिए जो अधिकारी सालभर से प्रभूलाल की बात सुनने को तैयार नही थे।
स्वराज चैनल पर खबर दिखाये जाने के तीन घंटे के अंदर वही अधिकारी प्रभूलाल की चौखट पर खडे नजर आये, इस दौरान अधिकारियों का अंदाज भी बदला हुआ नजर आय़ा, प्रभूलाल मालिक और अधिकारी नौकर की भूमिका में नजर आये, अधिकारियों ने प्रभूलाल से मुलाकात करके ना केवल जल्द से जल्द उसका मजदूरी भुगतान करने का आश्वासन दिया बल्कि प्रभूलाल की हालत देखकर पीएम आवास, श्रमकार्ड और लोन जैसी सुविधाएं भी जल्द से जल्द मुहैया कराने का भरोसा दिलाया, अधिकारियों के बदले रंग को देखकर प्रभूलाल और उसका परिवार भी दंग रह गया हालांकि इसके लिए उन्होंने स्वराज एक्सप्रैस न्यूज चैनल का आभार जताया है।
प्रभूलाल ने बताया कि सालभर बाद भी मनरेगा मजदूरी भुगतान नही मिलने के कारण वह बेटी की शादी पक्की होने के बाद भी शादी की तारिख तय नहीं कर पा रहा था लेकिन अब अधिकारियों द्वारा मजदूरी भुगतान का भरोसा दिलाने के बाद उसने 28 मार्च को बेटी के हाथ पीले करने की तारीख पक्की कर दी है।