Dec 1, 2016
रायपुर। सुपर स्टॉर शाहरूख खान कहीं शूटिंग कर रहे होते हैं और उनकी एक झलक देखने के लिए बाहर हजारों फैन्स खड़े होते हैं तो फैन्स को खुश करने के लिए डायरेक्टर मुझे शाहरूख खान बना देते हैं। मैं शाहरूख की ही स्टाइल में फैन्स के सामने आकर हाथ हिलाकर और हवाई किस देकर फैन्स को खुश करके वापस चला जाता हूं।
कई बार स्वयं शाहरूख खान कोई छोटा-मोटा सीन करने के लिए मुझे आगे कर देते हैं। शाहरूख खान का हाथ मेरे सिर पर है, जिससे मेरी जिंदगी ही बदल गई है। यह कहना है शाहरूख खान के डुप्लीकेट प्रशांत वाल्टे का। वे बुधवार को मुंबई से निजी कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर जाने के दौरान रायपुर पहुंचे।
शाहरूख के कारण ही फिल्म 'फैन' मिली
शाहरूख खान के डुप्लीकेट का रोल करते समय घटी रोचक घटनाओं और अनुभव को पत्रकारों से साझा करते हुए प्रशांत ने बताया कि कई बार शूटिंग देखने आए लोग शाहरूख समझकर पास आते हैं तो मैं भी शाहरूख बन जाता हूं। फिल्म 'ओम शांति ओम' के निर्माण के दौरान जब फरहा खान से मिला तो वह शाहरूख से फोन पर बात कर रहीं थीं और मुझे देखते ही फोन पर बोलीं- शाहरूख तुम्हें शूटिंग में आने की जरूरत नहीं, तुम मेरे पास ही खड़े हो।
इसके बाद जब शाहरूख से प्रत्यक्ष मुलाकात हुई तो उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रख दिया। अब जब कभी शूटिंग होती है तो मुझे बुलाते हैं और उनके डुप्लीकेट का काम मैं ही करता हूं। मैं सोते-जागते, उठते-बैठते शाहरूख को ही जीता हूं। शाहरूख खान की कृपा से ही फिल्म 'फैन' में मुझे उनके साथ डबल रोल करने का मौका मिला।
दो विज्ञापन में बना शाहरूख
इलेक्ट्रिक इंजीनियर प्रशांत वाल्टे बताते हैं कि 2003 में जब मुंबई आया तो पत्नी और बच्चा खूब रोए। तब तय कर लिया कि उनके आंसू को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा और कुछ बनूंगा। आज शाहरूख खान का डुप्लीकेट बनकर एक स्टार की तरह महसूस करता हूं, लेकिन मुझे मेरी हद पता है। टीवी पर आने वाले कुरकुरे के विज्ञापन में जूही चावला के साथ मुझे देखकर लोग शाहरूख खान ही समझते हैं।
एक और विज्ञापन टीवी पर आ रहा है, उसमें भी मैं ही शाहरूख खान बना हूं। सच कहूं तो शाहरूख ही मेरे गॉड, भगवान हैं, उनकी कृपा से मेरा कैरियर आगे बढ़ रहा है। डुप्लीकेट शाहरूख के साथ शाहिद अब्बास भी राजधानी पहुंचे जिन्होंने एक फिल्म में शाहरूख के बेटे आर्यन की भूमिका निभाई है। छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार बंटी चंद्राकर के साथ ये दोनों कलाकार राजधानी पहुंचे थे।