Feb 23, 2023
धमतरी। धमतरी टैंकर वाहन की ठोकर से बैलगाड़ी सवार बुजुर्ग समेत मवेशियों की मौत हो गई बताया गया कि गुरुवार को यह दर्दनाक हादसा भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडसर में हुआ गुरुवार को रानीतराई क्षेत्र के ग्राम बरोदा का निवासी बुजुर्ग रामदयाल साहू 65 वर्ष अपने गांव से अपने दामाद के गांव भूसी लेने के लिए बैलगाड़ी के माध्यम से आ रहा था इस दौरान सड़क पर दौड़ती टैंकर वाहन क्रमांक एमएच 43 बीएफ 2758 के चालक ने बैलगाड़ी को ठोकर मार दी ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बैलगाड़ी सवार बुजुर्ग और बैलगाड़ी के दोनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि टैंकर वाहन की ठोकर से बैलगाड़ी चालक और मवेशियों की मौत हो गई है, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।








