Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़: बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते का गठन

image

Mar 1, 2023

छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली है और नकल पर नकेल कसने के लिए उड़नदस्ता भी गठित कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर 2023 जिले सहित राज्य में आयोजित हायर सेकेंडरी परीक्षा आज 1 मार्च से तथा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कल 2 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षा का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 10 हजार 619 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसमें हायर सेकेंडरी के 4480 और हाई स्कूल के 6139 परीक्षार्थी शामिल हैं।

जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले में परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से कराने और नकल रोकने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग जिला स्तरीय उड़नदल का गठन किया है.

इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी (राजस्व) द्वारा संभाग स्तरीय उड़नदस्ता एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तरीय उड़नदस्ता भी अलग से गठित किये गये हैं. टीम प्रभारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नजर रखेंगे और प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।