Loading...
अभी-अभी:

नया लुक: राहुल गांधी ने दाढ़ी ट्रिम कराई, कैम्ब्रिज में स्पीच

image

Mar 1, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सात दिन के दौरे पर ब्रिटेन में नये लुक के साथ पहुंचे हैं। वे यहां कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में आज स्पीच देंगे। इस स्पीच के दौरान राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा के अनुभवों को भी साझा करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल यहां प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे।

एयरपोर्ट पर एक फैन ने उनके साथ सेल्फी ली और शेयर की तो नया लुक सामने आ गया। इसमें राहुल सेट की हुई दाढी, कोट और टाई में नजर आ रहे हैं। इससे पहले वे भारत में लंबी दाढी में नजर आ रहे थे।

कैम्ब्रिज यात्रा को लेकर राहुल ने पंद्रह दिन पहले ही ट्वीट में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, डेटा और लोकतंत्र पर मुझे विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन लोगों से बातचीत करने का मौका मिला है। ज्ञात हो कि राहुल ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ही डेवलपमेंट स्टडी पर 95 में एमफिल किया था।