Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़: भारत के नक्शे का अपमान करने के आरोप में अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ...

image

Feb 15, 2023

छत्तीसगढ़: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के वीडियो को लेकर बवाल जारी है। छत्तीसगढ़ के गौरेला जिले के पेंड्रा थाने में एक वकील ने भारत के नक्शे का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है। एडवोकेट वीरेंद्र पंजाबी का कहना है कि अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर भारत के विश्व मानचित्र पर जूते पहनकर एक वीडियो बनाया है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

एसपी समेत गृह मंत्रालय से भी की गई इसकी शिकायत
पेंड्रा थाने के निवासी एडवोकेट वीरेंद्र पंजाबी ने भी पत्र की कॉपी गृह मंत्रालय को भेजी है. जिसमें लिखा है कि जुहू बीच जुहू मुंबई (महाराष्ट्र) निवासी अक्षय कुमार उर्फ ​​राजीव भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम व गूगल, फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भारत माता के जूते पहनकर वैश्विक मानचित्र पर खड़ा है। भारत माता के नक्शे में उनका इस तरह खड़ा होना भारत के नक्शे का अपमान है। उनका कृत्य राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत दंडनीय है। ऐसे में अक्षय कुमार के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि मैप पर खड़े अक्षय कुमार की फोटो और वीडियो को डिलीट कर देना चाहिए. साथ ही इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।