Dec 4, 2025
वाह! वीरा और उसके शावक आजाद... कूनो के जंगल में दहाड़ेंगे नन्हे चीते!
श्योपुर। अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मध्य प्रदेश को मिल रहा है सबसे बड़ा तोहफा! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (4 दिसंबर) कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा और उसके 10 महीने के दो शावकों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिहा करेंगे। ये तीनों परौंद जंगल क्षेत्र में कदम रखेंगे – वही इलाका जो पर्यटकों के लिए खुला है। यानी अब सैर-सपाटे पर आए टूरिस्ट्स को जंगल की सैर करते हुए मां-बच्चों वाले चीते परिवार का लाइव दीदार होगा!
तीन साल में 8 से 32 चीते – सपना हुआ साकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए 8 चीतों को कूनो में छोड़ा था। तीन साल में ही चीतों की संख्या बढ़कर 32 हो गई। कूनो और गांधी सागर अभयारण्य अब चीतों की नई धरती बन चुके हैं। वीरा के शावक पहली बार खुले जंगल में कदम रखेंगे – यह प्रोजेक्ट चीता की सबसे बड़ी कामयाबी है।
पर्यटकों की मौज, संरक्षण को नई ताकत
वीरा बेहद मजबूत और केयरिंग मां साबित हुई है। उसके दोनों शावक स्वस्थ, चंचल और आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं। इनके खुले जंगल में आने से इको-टूरिज्म को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। पर्यटक अब दूरबीन लिए चीता परिवार को शिकार करते, खेलते और दहाड़ते देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री के स्वागत में कूनो पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। अहेरा गेट पर खास हेलीपैड बनाया गया है। वन मंत्री, प्रभारी मंत्री और सांसद भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
आज कूनो की धरती पर फिर गूंजेगी चीता दहाड़ – और इस बार तीन गुनी जोर से!







