Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, CM ने राष्ट्रपति का आभार माना

image

Oct 19, 2024

पुलिस कर्मियों के लिए राष्ट्रपति ध्वज पाना गौरवपूर्ण क्षण माना जाता है. आज छत्तीसगढ़ पुलिस को उनके साहस और दृढ़ कार्यों के लिए ‘राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज’ सम्मान के तौर पर दिया गया. यह छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों के लिए एक ऐतिहासिक और सम्मानीय पल रहा. यह विशेष ध्वज देश के कुछ राज्यों के पुलिस  बल को ही दिया जाता है.  यह खास सम्मान 25 वर्षों की सराहनीय सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता  है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल वाद को खत्म कर और निडरता के साथ कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए यह सम्मान प्राप्त किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 फरवरी 2018 को गृह विभाग को यह प्रस्ताव दिया था जिसे अब स्वीकृति मिली है. इस सम्मान के साथ, पुलिस बल के जवान नेशनल फ्लैग को एक बेच के तौर पर अपनी यूनिफॉर्म पर पहन सकेगें. जो उनके शौर्य और सेवा का प्रतीक होगा.

CM ने जताई खुशी

इस मौके पर  छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने खुशी जताते हुए कहा की  “यह सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस, अनुशासन का प्रमाण है. पुलिस जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सफलता प्राप्त की है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सफल हुए है. यह ध्वज पुलिस बल को प्रोत्साहीत करता है .इस मौके पर सीएम साय ने पुलिस बल को बधाई दी और कहा यह सम्मान उन बहादुर जवानों के प्रति एक आदर और सम्मान है. 

राष्ट्रपति ध्वज सम्मान क्या होता है?

राष्ट्रपति ध्वज एक विशेष नीले रंग का झंडा होता है. जो किसी पुलिस बल, सैन्य, या अर्धसैनिक बल को उसकी सावाओं के लिए दिया जाता है. पुलिस को यह सम्मान 25 सालों की सेवा के बाद दिया जाता है.

 

Report By:
Author
Swaraj