Loading...
अभी-अभी:

सदन में दिखा बीजेपी के घेराव का असर विधायक लगातार विधानसभा पहुंचने में हुई परेशानियों पर करते रहे नोक झोक 

image

Mar 15, 2023

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र  में आज सदन के अंदर भी बीजेपी के विधानसभा घेराव का असर दिखा। सड़को पर लगे बैरीगेटिंग और पूछताछ के चलते विधायकों को सदन तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  विधायकों को विधानसभा आने वाले रास्ते में रोके जाने के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई जिसमे बीजेपी विधायक रोके जाने की लगातार शिकायत करते रहे। बसपा विधायक इंदु बंजारे और विधायक धर्मजीत‌ सिंह ने भी पुलिस द्वारा रोके जाने की शिकायत सदन में की। सदन में कांग्रेस और बीजेपी की महिला विधायकों के बीच तीखी बहस हुई, जिस पर गृहमंत्री ने कहा- किसी को नहीं रोका जा रहा है, यहां तक कि पानी की व्यवस्था की गई है

जिसपर विधानसभा अध्यक्ष ने गृहमंत्री को निर्देश देते हुए कहा - मैं गृहमंत्री को निर्देशित कर रहा हूं कि अधिकारियों से जानकारी ले लें और निर्देशित कर दें कि किसी विधायक को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से नहीं रोका जा सकता, किसी विधायक को अगर रोक रहे तो नहीं रोके। जिस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- केवल संदिग्ध लोगों को रोका जा रहा है। गृहमंत्री ने कहा- पुलिस को निर्देश है कि विधायकों को नहीं रोका जाए। कौन है ये देखने से एक सेकेंड रोका जा सकता है, लेकिन अगर फिर भी शिकायत है तो मैं एकबार और कह देता हूं  बार बार एक ही मसले को बोले जाने पर विधानसभा अध्यक्ष टिप्पणी करते हुए कहा हर बात को बढ़ा चढ़ा कर नहीं कहा जाए, विधानसभा का मजाक बनाकर रख दिया जाता है।