Loading...
अभी-अभी:

रायपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी, 48 घंटे का अल्टीमेटम दिखा बेअसर 

image

Feb 16, 2023

रायपुर : प्रदेश में कार्यरत एक लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहिकाये धरने पर है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का प्रदर्शन 6 सूत्री मांगो को लेकर है।  जिसमे कलेक्टर दर पर मानदेय सहित और भी मांगे शामिल है। लगभग 15 दिनों से ज्यादा हो चुके इस प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को प्रशासन द्वारा 48 घंटे में काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था , जो की इस प्रदर्शन में बेसर दिख रहा है । बता दें की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका 17 फरवरी को बूढ़ातालाब धरना स्थल पर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बूढ़ा तलाब धरना स्थल पर अल्टीमेटम के नोटिस की कॉपी जलाकर प्रदर्शन करेंगी। जिसके बाद भी बात नहीं सुने जाने पर 20 फरवरी को रैली निकाल कर सीएम हाउस  का घेराव करेंगे।  

ये है मांगे 
सहायिका कलेक्टर दर पर वेतन,
सुपरवाइजर पद पर शत-प्रतिशत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेने,
कार्यकर्ताओं को प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के रूप में दर्जा दिए जाने,
मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी करने,
सेवा वृद्धि के बाद 5 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाने की मांग शामिल है।