Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : बस्तर जनप्रतिनिधियों की हत्या पर नहीं थम रहीं सियासी तकरार

image

Feb 16, 2023

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए भाजपा नेताओं पर हमले को लेकर प्रदेश में सियासी माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से वार - पलटवार का दौर जारी है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है। रमन सिंह ने आरोप लगते हुए कहा की हमारे चार नेताओं की निर्मम हत्या कर दी गई इस पर सरकार ने कोई कदम अभी तक नहीं उठाया है, जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सरकार लगातार वापस ले रही है, यहां तक कि जान प्रतिनिधि अपनी जान का खतरा बताकर पत्र लिखते हैं इसके बाद भी पुलिस हमारे जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है, अब डीजी एनआईए को पत्र लिख रहे हैं, झीरम की घटना के समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उस दौरान एनआईए की जांच तय हुई थी, आज अचानक मुख्यमंत्री के मन में एनआईए के प्रति मोह जागृत हो गया है, अपना पल्ला झाड़ने के लिए आज एनआईए जांच के बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं।
जिसपर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले भी जांच कर रहे थे तब इसे एनआईए ने टेकओवर कर लिया था, एसआईटी जब हमने गठित की तब भाजपाई इसके खिलाफ कोर्ट भी गए अब आगे की घटना देखते हुए एडीजी ने एनआईए के महानिदेशक को इसकी जांच को लेकर पत्र लिखा है। ताकि सही जाँच की जा सके।
बता दें की छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखा है ज्सिअम उन्होंने विगत दिनों बस्तर में हुए जनप्रतिनिधियों की हत्या की जांच की बात कहीं है। पुलिस महनिदेश जुनेजा ने आपने पत्र में बताया है की बस्तर में माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने जा रहा है जिससे नक्सली बौखलाहट में है नक्सली आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है।