Loading...
अभी-अभी:

भोपाल के खामखेड़ा में सड़क पुलिया का बड़ा हादसा: गहरा गड्ढा बना, बाइक धंसी, बड़ा हादसा टला

image

Jan 22, 2026

भोपाल के खामखेड़ा में सड़क पुलिया का बड़ा हादसा: गहरा गड्ढा बना, बाइक धंसी, बड़ा हादसा टला

 भोपाल के खामखेड़ा इलाके में एक पुलिया का बड़ा हिस्सा धंसने से सड़क पर खतरनाक गड्ढा बन गया है। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए बड़ा खतरा बन गई, जहां बाइक सवार गिर गया और स्कूली बच्चों से भरी मैजिक भी बाल-बाल बची। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाया और अधिकारियों को चेतावनी दी है।

 पुलिया धंसने से बने गड्ढे का विवरण

खामखेड़ा में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बनाई गई लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क पर स्थित पुलिया का करीब 15 फीट हिस्सा बारिश के कारण धंस गया। इससे सड़क पर 5 फीट चौड़ा, 15 फीट लंबा और 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले तीन महीनों से बनी हुई है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने आसपास पत्थर लगाकर चेतावनी दी है, पर रात में अंधेरे में बड़ा हादसा हो सकता है।

 हादसे का जायजा और उपाध्यक्ष की कार्रवाई

उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे। ठीक उसी समय एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि वह मुंहाने पर ही रुक गया। पास से स्कूली बच्चों से भरी मैजिक भी गुजरी, जो गिरने से बच गई। उपाध्यक्ष ने वीडियो बनाकर जिम्मेदार विभागों को भेजा और कहा कि यह बड़ी लापरवाही है। यदि जल्द मरम्मत नहीं हुई तो ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

 प्रशासनिक प्रतिक्रिया और बैठक में चर्चा

जिला पंचायत की हालिया साधारण सभा में भी यह मुद्दा उठा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जनरल मैनेजर सनी सिंघानिया ने कहा कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी की है, लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जल्द ठीक करवाई जाएगी। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी और योजना अधिकारियों से पहले भी शिकायत की थी।

 

 https://youtu.be/5knj6oeYoIM?si=-TKO54b3tnBOXyxv

Report By:
Monika