Loading...
अभी-अभी:

विश्व स्वास्थ्य दिवस : प्रदेश में बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधाएं, 90 से 110 जांच मुफ़्त हो रहे प्रदेश में : सीएम बघेल

image

Apr 7, 2023

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बताया प्रदेश के स्वस्थ सेवाओं की स्थिति पहले से बेहतर, उन्होंने कहा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 2018 के बाद बढ़ा अंतर आया है। पहले लोग बस्तर में नक्सलियों की गोली से हमारे जवान कितने शहीद होते थे उससे ज्यादा मच्छर काटने के मलेरिया से जान चले जाते थे आज मलेरिया मुक्त बस्तर ही नही पूरा छत्तीसगढ़ की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पहले उल्टी दस्त से लोगों की मौत हो जाती थी अब ऐसी चीजें सुनने को नहीं मिलती। स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश और जिले की ब्लॉक की पीएसी सीएससी वैलनेस सेंटर से हाट बाजार क्लीनिक योजना हमने संचालित की है पहले बस्तर में डॉक्टरों की मांग होती थी अब सारे पद भरे जा चुके हैं साथ ही अनेक प्रकार की जांच है जिसमें हजारों रुपए लग जाते थे 11 जांच में अब जिला अस्पताल में 90 से 110 जांच मुक्त हो रहे हैं।  हमारे मेडिकल मोबाइल यूनिट है उसमें भी जांच मुफ्त हो रही है उसके साथ-साथ जेनेरिक मेडिसिन धनवंतरी मेडिकल में मिल रहा है उसमें लोग लाभ ले रहे हैं लगभग 100 करोड रुपए का लोगों को बचत हुआ है। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं हार्ड बाजार क्लीनिक अकेली योजना में बयान ब्लॉक लोगों ने इसका लाभ लिया है तो इस प्रकार से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमने बड़ा काम किया है कोरोना जैसे महामारी में भी बड़ी सफलता छत्तीसगढ़ को मिली है, जो दूसरे प्रदेशों में हालात है उस प्रकार की स्थिति प्रदेश में नहीं रहे बल्कि ऑक्सीजन हमने दूसरे प्रदेशों को भी सप्लाई किया है।