Loading...
अभी-अभी:

कॉपीराइट एक्ट में फंसी अक्षय कुमार की फिल्म "टॉयलेट एक प्रेम कथा"

image

Jul 18, 2017

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के रिलीज होने से पहले कई अटकलें लगती जा रही हैं। ताजा मामले में फिल्मकार प्रतीक शर्मा ने अक्षय कुमार की फिल्म पर आरोप लगाया है कि फिल्म की पंचलाइन और सब्जेक्ट उनकी फिल्म 'गुटरुं गुटर गूं' से लिए गए हैं। इस मामले को लेकर प्रतीक ने फिल्म के से जुड़़े स्टूडियो के ऊपर कोर्ट में केस भी दर्ज करवाया है।

आपको बता दें प्रतीक ने 'गुटरुं गुटर गूं' 2015 में बना कर पूरी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबकि प्रतीक का कहना है कि सीबीएफसी ने उनकी फिल्म को प्रसारित करने का सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन पैसों की कमी के कारण वो फिल्म का प्रसारण नहीं करवा पा रहे हैं।

इसके अलावा फिल्म को सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को दिखाया जा चुका है। फिल्म को दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल, इंडियन फिल्म फेस्टीवल मेलबर्न और राजस्थान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव जैसे महोत्सवों में भी भेजा गया है। दो साल बाद पूरी टीम फिल्म को रिलीज करने की तैयारी में थी लेकिन अब वितरकों ने यह कहकर हाथ पीछे खींच लिए हैं कि यह फिल्म 'टॉयलट: एक प्रेम कथा' की तरह ही है। प्रतीक ने कहा कि उन्हें आशा है कि अदालत उनके साथ न्याय करेगी।