Loading...
अभी-अभी:

5 वें दिन औंधे मुँह गिरी आदिपुरुष की कमाई, कुछ ऐसा रहा कलेक्शन  

image

Jun 21, 2023

5 वें दिन औंधे मुँह गिरी आदिपुरुष की कमाई, कुछ ऐसा रहा कलेक्शन  

प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नगे और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष ने भले ही वीकेंड पर ताबड़तोड़ कमाई की हो, लेकिन सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. मंगलवार की परीक्षा में आदिपुरुष भी फेल हो गए। जानिए फिल्म ने मंगलवार को कितनी कमाई की। 

फिल्म आदिपुरुष ने अपने पहले दिन पूरे भारत में रु। 86.75 करोड़ की बंपर ओपनिंग कर इतिहास रच दिया था। फिल्म ने दूसरे दिन 65.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर उछाल देखा गया और कलेक्शन 69.1 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में 76.85 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई और ऑल इंडिया कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को फिल्म ने महज 10.80 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 247.90 करोड़ रुपये है।

फिल्म को हिनंदी के साथ-साथ तेलुगु दर्शकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जिससे फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है लेकिन अब उल्टा हो गया है। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसका असर कलेक्शंस पर साफ दिख रहा है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स भी विवादों में हैं और कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे बदल दिया जाएगा। 

फिल्म रिलीज़ के बाद से लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रही है, लोगों का कहना है कि फिल्म में रामायण का अलग रूप दिखाया गया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है.