Loading...
अभी-अभी:

अभिनेत्री तापसी पन्नू पर केस दर्ज करनी की मांग को लेकर थाने पहुंचा इंदौर का हिन्द रक्षक संगठन

image

Mar 26, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। इंदौर की संस्था हिन्द रक्षक ने इस मामले में पुलिस से केस दर्ज काने की मांग की है । हिन्द रक्षक ने पुलिस से शिकायत में लिखा है की केस दर्ज नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा।  हिन्द रक्षक संगठन का कहना है की तापसी ने 14 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो फैशन शो का है। तापसी ने इसमें अश्लील और असभ्य कपड़े पहने है। इसके साथ ही अपने गले में हिन्दू आराध्य देवी लक्ष्मी माँ का लॉकेट भी पहन रखा है।  इसे हिन्द रक्षक संघठन ने सनातन धर्म का अपमान माना है और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की बात भी कही है । हिन्द रक्षक संघठन ने कहा है की इस मामले में कार्यवाही ज़रूर होनी चाहिए नहीं तो प्रदर्शन किया जाएगा।  इस मामले पर पुलिस ने कहा है की यह मामला जांच का है । इस पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।