Jun 29, 2021
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ एवं अभिनेत्री दिशा पाटनी के रिश्तों की खबरें तो आम हैं। दोनों साथ में वेकेशन, पार्टीज तथा डेट पर जाते रहते हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है। खैर भले ही टाइगर एवं दिशा इस बात को कन्फर्म नहीं करते, मगर फैंस को पता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आखिर कौन है टाइगर की फेवरेट एक्ट्रेस?
निजी जिंदगी में क्लोज होने के अलावा दोनों साथ में काम भी कर चुके हैं और प्रशंसकों को दोनों की ऑनस्क्रीन तथा ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री पसंद है। दिशा की बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। कई लोगों की वह पसंदीदा अभिनेत्री हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि टाइगर की पसंदीदा अभिनेत्री दिशा नहीं हैं। दरअसल, टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स से बात की। इस के चलते उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए।
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर दिया अपने फैंन्स के सवालों का जवाब
वही एक ने टाइगर से पूछा कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन है सर? फैन्स को लगा था कि टाइगर, दिशा का नाम लेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने जवाब दिया, माधुरी दीक्षित मैम। अब कहीं टाइगर के इस उत्तर से दिशा को बुरा न लग जाए। नॉर्मली कई बॉलीवुड स्टार्स साथ में फुटबॉल मैच खेलते हैं जिसमें टाइगर, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर सम्मिलित होते हैं। मगर हाल ही में दिशा, टाइगर के साथ फुटबॉल खेलने पहुंचीं। दोनों ने बहुत देर तक फुटबॉल खेला जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई। दिशा से एक बार टाइगर के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने बताया था, मैं तो कई वर्षों से उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हूं।