Loading...
अभी-अभी:

UP DGP News: यूपी के नए डीजीपी बने मुकुल गोयल

Jun 30, 2021

उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी एचसी अवस्थी आज यानी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अगले डीजीपी के नाम को लेकर भी कवायद तेज हो गई है। सूत्रों मुताबिक, यूपी के अगले डीजीपी की दौड़ में सबसे आगे मुकुल गोयल चल रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि बुधवार को उनके नाम का ऐलान भी हो सकता है। मुकुल गोयल के नाम पर अधिक चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।

इन पदों पर रह चुके हैं मुकुल गोयल

1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वह आईआईटी दिल्ली से बीटेकऔर एमबीए भी हैं। यही नहीं, गोयल अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं।