Jul 17, 2021
टी सीरीज म्यूजिक और फिल्म कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ दर्ज हुए बलात्कार के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक भूषण कुमार के चाचा कृष्ण कुमार से मिलकर इस मामले में मोटी रकम की वसूली करने वाले एक नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभियुक्त बनाए गए इस नेता का नाम मल्लिकार्जुन पुजारी है। पिछले लोकसभा चुनाव में उसने ठाणे लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी समाज पक्ष से पर्चा भी भरा था। इस मामले में वसूली करने की कोशिश की एक शिकायत अंबोली पुलिस थाने में 1 जुलाई को और भी दर्ज हो चुकी है।
महिला मॉडल ने कराया मामला दर्ज
भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा एक महिला मॉडल ने अंधेरी पश्चिम के डी एन नगर थाने में दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक इस महिला ने अपने साथ बीते तीन साल तक लगातार दुष्कर्म होने का आरोप लगाया है और कहा है कि भूषण ने काम देने के बहाने उसका लगातार शारीरिक शोषण किया। भूषण कुमार के ऊपर इस तरह के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। इस बार मामले में ये भी सामने आया है कि संबंधित महिला किसी वेब सीरीज को बनाने के लिए भूषण कुमार से पैसा मांग रही थी लेकिन इससे इंकार किए जाने के बाद ये मुकदमा दर्ज कराया गया।