Loading...
अभी-अभी:

वीडियो के चलते सुर्खियों में बनी पवित्रा पुनिया

image

Jan 8, 2021

टीवी का सबसे चर्चित और दर्शकों का पसंदीदा शो 'बिग बॉस'  अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी  की है. 'बिग बॉस 13' ने बीते साल टीवी की दुनिया में धमाल मचाकर रख दिया था और दर्शकों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

सीनियर्स बनाम जूनियर्स बॉस का 14वां सीजन  

बिग बॉस का 14वां सीजन सीनियर्स बनाम जूनियर्स के बीच खूब धमाल मचा रहा है. ऐसा पहला बार हुआ है कि शो के शुरुआत में ही पिछले सीजन के कंटेस्टेंट यानी सीनियर्स इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 14  की कंटेस्टेंट पवित्र पुनिया  सिद्धार्थ शुक्ला  पारस छाबड़ा  सहित दूसरे स्टार से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।  बिग बॉस 14 के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एजाज खान  और पवित्रा पूनिया  एक दूसरे को हग कर रहे होते हैं तभी कंटेस्टेंट अली गोनी वहां आ जाते हैं और दोनों को देख भाग खड़े होते हैं।

घर से बाहर हुई पवित्रा पुनिया 

 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आ चुकीं कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया  इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। घर से बाहर आने के बाद पवित्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इस बीच पवित्रा पुनिया के एक वीडियो ने तो फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं।