Sep 7, 2020
महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर बीएमसी के जरिए हमला करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंगना रनौत ने कुछ वीडियोज शेयर कर बताया है कि कैसे उनकी गैरहाजिरी में बिना किसी नोटिस के उनके दफ्तर पर कुछ बीएमसी अधिकारी पहुंचे हैं। आप देख सकते हैं कंगना ने खुद बताया है कि यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पूरे दफ्तर का माप लिया है। वहीं उसके वो पड़ोसियों को ये भी कहते हुए सुने गए हैं कि, ‘वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा।

इस घटना की जानकारी देते हुए कंगना ने लिखा है, ‘ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं। दरअसल कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं और उनके ये ट्वीट्स इस समय तेजी से वायरल हो रहे हैं।









