Sep 7, 2020
टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने कंपनी के रिब्रांडिंग का ऐलान किया है। कंपनी अब नए ब्रांड नेम 'Vi' से जानी जाएगी। कंपनी के अनुसार, इसे हम 'We' के तौर पर पढ़ सकते हैं। कंपनी की तरफ से जारी बयान में दोनों ब्रांड के इंटीग्रेशन का टेलीकॉम दुनिया का सबसे व्यापक एकीकरण करार दिया गया है। वोडाफोन आइ़डिया के मेनेजिंग डायरेक्टर तथा CEO रविंदर टक्कर ने नए ब्रांड को पेश करते हुए कहा, ''वोडाफोन आइडिया का विलय दो वर्ष पूर्व हुआ था। हम तबसे दो बड़े नेटवर्क, हमारे लोगों तथा प्रोसेस के एकीकरण की दिशा में कार्य कर रहे थे। आज VI ब्रांड को लॉन्च करते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है।








