Nov 3, 2022
हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नई फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में साफ-साफ नजर आ रहा हैं कि हिमेश रेशमिया एक्शन सीन करते दिखाई देंगे और उनकी डायलॉग बोलने की स्टाईल काफी खतरनाक दिखाई दे रही है। हिमेश रेशमिया इस फिल्म में 10 विलेन से लड़ते हुए नजर आएंगे। उनकी 'बैडएस रवि कुमार' फिल्म द एक्सपोज फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है। हिमेश रेशमिया की फिल्म के डायरेक्टर, 10 विलेन और लीड एक्ट्रेस का अनाउंसमेंट अभी नही हुआ है। फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।
हिमेश रेशमिया इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शोज 'इंडियन आइडल 13' को जज कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म का टीजर आउट होने के बाद यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'सस्ता वीएफएक्स।' एक यूजर ने लिखा है,' पूरी मूवी में एक ही जोड़ी कपड़े थे क्या।' एक यूजर ने लिखा है, 'पूरी शूटिंग गैरेज में हुई थी क्या।' एक यूजर ने लिखा है, 'पैसा खर्च करने की जगह नहीं मिल रही है तो मुझे दे दो कुछ।'