Loading...
अभी-अभी:

सैफ अली खान के तांडव ने जीता दिल

image

Jan 14, 2021

आखिर तांडव का इंतजार खत्म हुआ । अमेज़ॅन प्राइम सीरीज़ टंडव 15 जनवरी को  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलिज कर दी गई । टंडव में मुख्य किरदार में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा, डीनो मोरिया और अन्य शामिल हैं, सीरिज में नौ एपिसोड है जिन्हें दर्शको का सोशल मीडिया पर  मिलाजुला प्यार मिल रहा है ।

https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1349787875122978816

कुछ नें #boycottTandav को ट्रेंड किया तो वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग अली अब्बास जफर की सीरिज को 'पूर्ण मास्टर पीस' घोषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सैफ अली खान, कृतिका कामरा, डिंपल कपाड़िया, जीशान अय्यूब, और सुनील ग्रोवर जैसे अभिनेताओं के शानदार अभिनय की भी जमकर तारिफ की जा रही है ।  अली अब्बास ज़फर ने दर्शको के लिए एक आनंद पैदा किया है और वे इसे देखना बंद नहीं कर सकते। हालाँकि, कुछ दर्शको  ने 15 मिनट के बाद ही श्रृंखला को देखना बंद कर दिया और इसे पक्षपाती करार दिया और कहा कि इससे प्रचार प्रसार हो रहा है।

https://twitter.com/im_rjrohit/status/1349904080630554624 

 

यूजर ने लिखा, "मैंने 5:10 बजे #Tandav के सभी एपिसोड देखने का काम पूरा किया, लेकिन इसके द्वारा भूमिका का वर्णन किए बिना सो नहीं सकता

@WhoSunilGrover । कैसा स्वैग है। सिर्फ नकारात्मक भूमिका में भी वाह !! प्राकृतिक और यथार्थवादी अभिनेता। बंगाली मे बोले तोह "गुरुदेव" टकराव प्रतीक प्यार करो यार