Aug 23, 2020
इस समय सुशांत के केस में सीबीआई जांच में लग चुकी है। दिन पर दिन सीबीआई नए नए लोगों से पूछताछ में लगी हुई है। वह इस केस से जुड़े हर एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। इसी बीच सुशांत के अकाउंटेंट रहे रजत मेवाती से पूछताछ हो चुकी है। बता दें किे, रजत मेवाती जनवरी 2020 तक सुशांत के बेहद करीब रहे हैं और उनके अकाउंट्स का सारा कामकाज देखा।
रिया चक्रवती के आते ही सुशांत के अकाउंटेंट को नौकरी से निकाला
वहीं देखते ही देखते जब स्थिति बदली तब सुशांत की लाइफ में रिया चक्रवर्ती आ गईं और उसके बाद एक दिन रजत मेवाती को नौकरी से निकाल दिया गया। ऐसे में अब सीबीआई इस पूरे घटनाक्रम को जानना चाह रही है ताकि जल्द से जल्द सुशांत के केस को पूरी तरह से सबके सामने लाया जाए। इसी के लिए सीबीआई ने रजत मेवाती से सुशांत के वित्तीय लेन-देन को लेकर बातचीत की है।
सुशांत के खाते में जमा पैसा गायब
दरअसल, हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि सुशांत के खाते में जमा बहुत सारा पैसा गायब था या अलग-अलग लोगों को ट्रांसफर किया गया था। अब सीबीआई इस मनी ट्रेल के बारे में भी जानकारी जमा करने में लग चुकी है। बीते समय में सुशांत के पिता के.के सिंह ने अपनी एफआईआर में सुशांत के खातों से पैसा ट्रांसफर होने के आरोप लगाए हैं और ये आरोप सीधे तौर पर रिया पर लगाए गए हैं। उसके बाद से रिया इस केस में घेरे में हैं और अब तक उन पर कई आरोप लगाए जा चुके हैं। फिलहाल सीबीआई जांच में लगातार कई नए खुलासे कर रहीं हैं।