Sep 20, 2024
पिछले दो सालों से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. जिसमें पठान' और 'जवान' ने साल की सबसे ज्यादा कमाई की थी. साल 2024 में भी यह सिलसिला जारी है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 15 अगस्त को,स्त्री 2 सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. स्त्री 2 ने इन 35 दिनों में इंडियन सिनेमा के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान, जवान, एनिमल, गदर 2, बाहुबली 2, और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ नंबर वन का टैग अपने नाम कर लिया है.
स्त्री2 फिल्म के पहले पार्ट 'स्त्री' ने भी लोगों को खुब एंटरटेन किया था. तभी से लोगों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार था. जब स्त्री 2 का ट्रैलर रिलीज हुआ तभी से इसका बज़ लोगों में बन चुका था. फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग देखकर ही लग रहा था कि मूवी काफी प्रॉफिट कमाने वाली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 580 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस मूवी ने 800 करोड़ का आंकड़ा छू लिया हैं.
‘जवान’ को पीछे कर टॉप फिल्म बनी
बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई की गारंटी अभी तक एक्शन ड्रामा फिल्मों को ही माना जा रहा था. इंडस्ट्री को 500 करोड़ के पार ले जाने वाली 4 फिल्में हैं पठान, जवान, गदर 2 और एनिमल. ये सभी एक्शन से भरपूर फिल्में थीं. मगर अब एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' बॉलीवुड में 600 करोड़ क्लब की शुरुआत करने जा रही है. वही देखा जाए तो शाहरुख खान की 'जवान' ने हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन यानी 584 करोड़ कमाने में 5 हफ्तों का समय लगाया था. लेकिन 'स्त्री 2' का क्रेज ऐसा रहा कि इसने सिर्फ 5 हफ्तों में ही 586 करोड़ की कमाई कर ली.