Sep 20, 2024
राजधानी भोपाल की एकमात्र सफेद बाघिन रिद्धि की शुक्रवार को मौत हो गई । 15 वर्ष की रिद्धि ने खाना पीना छोड़ दिया था। रिद्धि को 28 दिसंबर 2013 को इंदौर के चिड़िया घर से 4 वर्ष की उम्र में भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क लाया गया था।
White Tigress रिद्धि को आदान-प्रदान योजना के तहत इंदौर जू से भोपाल के वन विहार में लाया गया था। रिद्धि वन विहार आने वाले पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो गई थी। यहां आने वाले टूरिस्ट बिना रिद्धि को देखे वन विहार से नहीं लौटते थे।
White Tigress रिद्धि को हमेशा बाड़े में रखा जाता था, ताकि आने जाने वाले पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनें । यहां आने वाले पर्यटक भी Tigress रिद्धि को प्यार से निहारते थे । वन विहार से मिला जानकारी के मुताबिक रिद्धि को गुरुवार को दिन के समय बाड़े में गिरा हुआ पाया गया। इसकी सूचना वन विहार प्रबंधन ने डाक्टर अतुल गुप्ता को दी। डा. गुप्ता ने रिद्धि का चैकअप करने पहुंचे लेकिन उसके पहले ही रिद्धि की मौत हो चुकी थी। प्रबंधन ने बताया कि बीमार होने के कारण रिद्धि ने पिछले 2 दिन से अपना नियमित भोजन नहीं खाया था। हालांकि बुधवार तक रिद्धि बाड़े में ठीक दिख रही थी।
Tigress Riddhi की पोस्टमार्टम रिपोट में सामने आया की रिद्धि की मौत का कारण उसकी बढ़ती उम्र थी। प्रबंधन ने White Tigress रिद्धि का सैंपल जुटाकर परीक्षण के लिए स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ(School Of Wildlife Forensic Health) जबलपुर भेज दिया गया । वहीं गुरुवार को रिद्धि को अलविदा कहते हुए वन विहार नेशनल पार्क में अंतिम संस्कार कर दिया गया।