Loading...
अभी-अभी:

200 करोड़ के घोटाले मामले में सुकेश-जैकलीन कोर्ट में आमने-सामने

image

Dec 20, 2022

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की पटियाला कोर्ट में पेशी हुई। यही वह मौका था जब तमाम आरोपों के बाद मामले को लेकर जैकलीन और सुकेश आमने-सामने आ गए। इस दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट को मामले के पुराने किस्से सुनाए और कहा कि तिहाड़ में सुकेश के पास से कई मोबाइल फोन मिले हैं। सरकारी वकील ने कहा कि सुकेश इस मामले का मास्टरमाइंड है। 200 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हुए पीड़ित को सबसे पहले एक लैंडलाइन से कॉल किया गया जो सुकेश ने किया था। इस मामले में सुकेश ने स्वीकार किया था कि उसने अदिति सिंह से 57 करोड़ रुपये लिए और पुलिस ने जांच में बताया कि यह रकम 80 करोड़ रुपये थी।

ईडी की ओर से कहा गया है कि सुकेश ने इस रकम की जानकारी दी थी और जेल अधिकारियों को तोहफे भेजे थे। बी। मोहनराज ने सुकेश के लिए एक कार खरीदी जिसके साथ वह जेल में रहते हुए संपर्क में रहा। जिसमें लेम्बोर्गिनी जैसी 25 लग्जरी कारें शामिल हैं। इसके अलावा डीजी तिहाड़ संदीप गोयल को 5 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा बी मोहनराजन ने रियल एस्टेट में निवेश के लिए भी 9 करोड़ रुपए दिए।

सुकेश ने दीपक रमनानी की मदद से 57 करोड़ रुपए लिए

चार्जशीट के एक हिस्से को पढ़ते हुए सरकारी वकील ने कहा कि सुकेश की दीपक रमना से मुलाकात यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा की मदद से हुई थी। अदिति सिंह ने दीपक रामनानी की मदद से सुकेश को 57 करोड़ रुपये दिलवाए। इसके अलावा यह भी पता चला है कि सुकेश ने शिवेंद्र मोहन सिंह और मलविंदर से भी मुलाकात की थी। उस मामले में ईडी के आधार पर सुकेश ने स्वीकार किया था कि उसने 57 करोड़ रुपये जमा किए थे। सुकेश का मोबाइल व अन्य सामान जब्त कर लिया गया है।

सुकेश का नया आरोप- आप को दिए 60 करोड़ रुपए

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के वकील की मांग पर कोर्ट ने ईडी से उन पर लगे आरोपों पर संक्षिप्त नोट देने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों से लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही मामले की एक अन्य आरोपी पिंकी ईरानी को उसके फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिली, जिसे जमा नहीं किया गया है। साथ ही वाइस सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई से पहले रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर पेश हुए और कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपये दिए हैं।

विवादित पत्रों के सामने

सुकेश के कई विवादित पत्र सामने आ रहे हैं। जहां उन्होंने पहले के पत्र में कई बड़े आरोप लगाए थे, वहीं उन्होंने सत्येंद्र जैन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने मुझे रुपये देने के लिए मजबूर किया। दबाव के कारण 2-3 महीने के अंतराल पर मुझसे 10 करोड़ रुपये वसूले गए। एक अन्य पत्र में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें जेल की धमकी मिली है। उन्होंने अपील की कि उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा किया जाए। वहीं जेल अधिकारियों को केजरीवाल की कठपुतली बताया।