Jul 18, 2017
ग्वालियर : अमरनाथ यात्रा के दौरान बस खाई में गिरने के हादसे में जिले के एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दूसरे यात्री घायल हुए हैं।
जिला प्रशासन की टीम घायलों की मदद और मृतकों की बॉडी लेने दिल्ली रवाना हो गई थी। देर रात को मृतकों के शवो को ग्वालियर लेकर आया गया। जहां मंगलवार की सुबह रवि यादव और राजेन्द्र यादव का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया गया, जबकि संजय यादव के परिजन टीकमगढ़ में रहते हैं, जहां उसके शव को रवाना किया गया।
जिस समय तीन शव केशरबाग कालोनी में आई तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।








