Loading...
अभी-अभी:

चीन की सामग्री का बहिष्कार, भाजपा विधायक का अनोखा तरकीब

image

Aug 6, 2017

इंदौर : बीजेपी विधायक ने चीन की सामग्री का अनोखे तरीके से विरोध किया। विधायक ने अपने विधानसभा के समस्त  कार्यकर्ताओ को शपथ दिलाते हुए बहिष्कार का आव्हान किया। गौरतलब है कि विधायक अपने क्षेत्र में खासी पकड़ रखने के लिए वो हर साल कुछ नया करते हैं पिछले साल "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का नारा देने वाले बीजेपी विधायक ने इस बार चीन की सामग्री का बहिष्कार करने का नारा देते हुए लोगों से चीन की सामग्री का बहिष्कार करने की अपील की है। 

चाइना के सामान का पूरे देश में विरोध

इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-1 के विधायक सुदर्शन गुप्ता जनता में पकड़ बनाए रखने के लिए विगत आठ सालों से चुनरी यात्रा निकल रहे है। हर साल इस चुनरी यात्रा का एजेंडा अलग रहता है। पिछले दो सालों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का था वही इस बार चाइना के सामन के बहिष्कार को लेकर चुनरी यात्रा निकली जा रही है। 

चुनरी यात्रा को लेकर इंदौर विधायक ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और इस बैठक में विधायक ने समस्त कार्यकर्ताओ से आव्हन किया कि जो भी कार्यकर्ता चाइना के सामान का उपयोग कर रहा है वह बंद कर दे। साथ ही विधायक ने चाइना के सामाने से देश को हो रहे आर्थिक नुकसान की जानकारी दी।

इस बैठक में अल्पसंख्यक समाज के भी कई कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने भी बढ़चढ़ कर चुनरी यात्रा में शामिल होने की बात कही। बैठक के बाद विधायक ने सभी कार्यकर्ताओ को चाइना के सामान के बहिष्कार की शपथ दिलावाई। लेकिन जब विधायक से पूछा गया कि कई कार्यकर्ता चाइना के मोबाइल का उपयोग कर रहे है तो उनका गोल मोल जवाब था।