Loading...
अभी-अभी:

निर्दलीय पार्षद को नहीं मिला कक्ष, जमीन पर बैठकर करती रही काम

image

Jul 18, 2017

इंदौर : महापौर और निर्दलीय पार्षद के बीच कक्ष को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नही ले रहा हैं। मंगलवार को वार्ड 39 की निर्दलीय पार्षद रुबीना खान ने कक्ष छीन जाने के विरोध में निगम परिसर में जमीन पर ही बैठकर अपना कार्य किया।

निर्दलीय पार्षद रुबीना खान का कहना महापौर मालिनी गौड़ ने उनके अनुरोध पर निर्दलीय पार्षदों को एक कक्ष दिया था, जो कुछ वक्त तक उनके पास रहा। लेकिन कुछ दिन पहले बिना बताए महापौर द्वारा वो कक्ष भगवान सिंह चौहान को दे दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पार्षद खान की महापौर से बहस भी हुई थी और अब वो कोई कक्ष ना हो की स्थिति में सड़क पर बैठकर कार्य करने को मजबूर हैं।

वहीं पार्षद को जमीन पर बैठा देख भाजपा पार्षद मुन्नालाल यादव भी उनसे बात करने पहुंच गए, इतना ही नहीं यादव ने भी माना कि जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को एक जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए और निर्दलीय पार्षदों को भी नियम के अनुसार सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।