Loading...
अभी-अभी:

प्रश्नकाल के दौरान अपनों ने अपनों को घेरा

image

Jul 18, 2017

भोपाल : विधान सभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के विधायकों ने अपनी ही सरकार को घेर दिया। अपने प्रश्न के जवाब में बीजेपी नेता मुरलीधर पाटीदार और नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने प्रश्न का जवाब दे रहे मंत्री पारस जैन और लाल सिंह आर्य को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मुरलीधर पाटीदार ने अपनी विधान सभा क्षेत्र सुवासरा में बिजली चोरी के फर्जी पंचनामों का मामला उठाया। पाटीदार ने कहा कि इस मामले में विधान सभा में प्रश्न लगाने के बाद से ही बिजली विभाग के अधिकारी लोगों को परेशान करने लगे हैं। पाटीदार ने विभाग के दो जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर बहस के बाद ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने सदन को जांच का आश्वासन दिया।

बहस के दौरान पटवारी ने ये भी कहा कि क्या पीछे बैठने वाले विधायकों का सदन में कोई महत्व नहीं हैं। वहीं विधायक नरेन्द्र सिंह कुश्वाह ने भिंड जिले के 23 विद्यालयों के कम्प्यूटरीकरण में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया। उनका आरोप था कि ईओडब्लूय के प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद भी मामले में कई सालों से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही। जवाब में मंत्री लाल सिंह ने जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया।