Jun 29, 2017
इंदौर : रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक युवक की मौत और कुछ लोग घायल हो गये हैं। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार ढह गयी। निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे कई लोग बैठे थे। कुछ घायल हो गये और कुछ को मामूली चोटें आयी हैं। दीवार एक व्यक्ति के सिर पर गिरने से सिर पर गंभीर चोटें आयी। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम गौरव आचार्य बताया जा रहा हैं। रावजी बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।








