Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

image

Jun 28, 2017

धार :  जिले की बदनावर तहसील की ग्राम पंचायत सिलोदा बुजुर्ग में सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने लाखों रुपये के भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा रहें हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में की, जिस पर अब तक कोई कार्यवाई नहीं हुई।  ग्राम पंचायत सिलोदा बुजुर्ग में मनरेगा की राशि का उपयोग सड़क बनाने में किया जाना था। इस मार्ग से ग्रामीण नजदीकी ग्राम बगड़ी जाते हैं ये सड़क शिनवारायण खेत से रुपेश  खेत तक लगभग 2 किलोमीटर की हैं और दो गांव का आम रास्ता भी हैं। जिसके लिए 13 लाख की शासकीय राशि स्वीकृत हुई थी। सड़क का निर्माण होना तो दूर की बात हैं, इस पर डंपरों से केवल मिट्टी ही डाली गयी और उसे फैलाया भी नहीं गया हैं। आम रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया।

ग्रामीण किसान इसी मार्ग से अपने खेत पर जाते थे और खेती करते थे। इस रस्ते का उपयोग लगभग एक साल से नहीं हो पा रहा हैं, लोगो को दूसरे गांव जाने के लिए 15 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता हैं। सड़क बनाने के नाम पर 2 लाख रुपये मजदूरी के रूप में और 4 लाख रुपये के फर्जी बिल लगाकर राशि निकाला गया हैं। ग्रामीणों ने बताया पिछले एक वर्ष से उन्होंने इसकी शिकायत लगातार कलेक्टर की जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में की, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई हैं। जिस सचिव ईश्वर बोड़ाना के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ हैं, उसकी एसीईओ राजेश कुमार शाक्य से घनिष्ठता हैं। जिसके कारण किसी भी प्रकार की कार्यवाई नही हो रही हैं। अगर शिकायत करने जाते हैं तो सचिव ईश्वर बोड़ाना घर आकर धमकाता हैं। जब इस संबंध में एसीईओ से बात की तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नही हुये। इस संबंध में धार जिला पंचायत सीईओ रविन्द्र चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच टीम का गठन किया जाएगा और दोषियों पर कार्यवाई होगी।