Loading...
अभी-अभी:

विदिशा में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 से 10 किलोमिटर दूर से दिखाई दे रहा है धुआं

image

Jun 12, 2024

विदिशा की एक केमिकल फैक्ट्ररी में भीषण आग लग गई है. बताया यह जा रहा है की यह आग इतनी भीषण है की इसका धुंआ 8-10 दूर से ही दिखाई दे रहा है.आग किस वजय से लगी है अभी यह नहीं पता चला है. SDRF और होमगार्ड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. तहसीलदार के साथ प्रशासन भी घटना स्थल पर तैनात है. भोपाल , सांची और बासौदा से और दमकल का भी इंतजाम कराया जा रहा है.

 

पूर्व विधायक की बताई जा रही फैक्ट्री

विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की यह फैक्ट्री बताई जा रही है. पीछले दिनों मध्यप्रदेश से आग लगनी की कई घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार को भोपाल के मंत्रालय की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी. बताया गया था की इसका कारण एसी में ब्लास्ट था. हांलाकि वक्त रहते इसे काबू कर लिया गया था. इतनी भीषण गर्मी के बीच ऐसे आग लगने की खबरो से आम जन चिंतित है और प्रशासन अलर्ट ुपर है. 

  

Report By:
Devashish Upadhyay.