Jun 3, 2018
मध्य प्रदेश में मिशन 2018 फ़तेह करने के लिए बीजेपी ने अपने बड़े सिपाहसालरो को जिम्मेदारी सौंप दी है भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बीजेपी ने अपने चुनावी समितियों का एलान किया गया समिति में जहां प्रदेश के बड़े नेताओ को साधने की कोशिश की गई वहीं किसी भी नयी समिति में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को स्थान न मिलना चौकानेवाला रहा।
समिति में जहां घोषणा पत्र को लेकर विजन डाक्यूमेंट बनाने के लिए विक्रम वर्मा की अध्यक्षता में कई बड़े चेहरे शामिल किये है वहीं सी एम की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर बनाई समिति का प्रभारी प्रभात झा को बनाया गया है प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी विजेश लुनावत को तो प्रदेश में बड़े आयोजन को लेकर बानी समिति की जिम्मेदारी महामंत्री बी डी शर्मा को दी गई है।
वहीं चुनावी समन्वय के लिए बनाई समिति का संयोजक मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है इसके अलावा बीजेपी 25 सिंतबर को अपने कार्यकर्ताओ को चुनावी मैदान में उतारने के लिए अब तक का सबसे बड़ा कार्यकर्ता महाकुम्भ करेगी इसके लिए जिम्मेदारी मंत्री उमा शंकर गुप्ता के प्रभार में बनाई गई समिति को दी गई है।